Uttarakhand: तीन साल के बाद छह अप्रैल से फिर दौड़ेगी हिमगिरी एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल

तीन साल के बाद छह अप्रैल से मगिरी एक्सप्रेस फिर दौड़ेगी। रुड़की स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन बढ़ेगी आगे। हावड़ा और जम्मू रूट के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा। छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। अब यात्रियों को जम्मूतवी और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने के लिए राहत मिलेगी। करीब तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद था।

रुड़की रेलवे स्टेशन ए श्रेणी में दर्ज है। केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना का भी रुड़की हिस्सा बना है। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन से होकर करीब 40 से अधिक जोड़ी ट्रेन चलती हैं। यहां से करीब दो हजार किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।

पूर्व से ही जम्मू और हावड़ा के लिए भी काफी यात्री हैं लेकिन सियालदह व पंजाब मेल एक्सप्रेस में टिकट फुल होने पर यात्री सफर नहीं कर पाते थे। त्योहार सीजन और धार्मिक स्थल के अलावा कामकाजी लोग भी इन रूट पर निरंतर आवागमन करते हैं।

ठहराव का आदेश नई दिल्ली मुख्यालय से जारी

मांग उठी थी कि हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाए। दिनेश गुप्ता, संजीव सिंह, अमृतवीर, हर्ष कश्यप, उमंग यादव और नजीर अहमद आदि ने बताया कि वह बरेली, जम्मू, हावड़ा और वाराणसी अपने रिश्तेदार व कामकाज, कुछ धार्मिक स्थलों पर भी आते-जाते रहते हैं।

हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके बाद अब हिमगिरी एक्सप्रेस को रुड़की में ठहराव को हरी झंडी मिली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के मुताबिक हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन छह अप्रैल से रुड़की होते हुए शुरू हो रहा है। ठहराव का आदेश नई दिल्ली मुख्यालय से जारी हु।

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख National Game 2025: उत्तराखंड की संस्कृति-परंपरा का भव्य प्रदर्शन, मोनाल को पहचान...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook